कल रोज डे से होगा वेलेंटाइन डे वीक का आगाज, दुकानदार भी तैयार
रायपुर: (Forth Eye News) प्यार के परिंदों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। सात फरवरी को रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाएगी। युवा लाल गुलाब देकर इजहार-ए-इश्क करेंगे। इसके लिए बाजार भी सजकर तैयार हैं।
कई तरह के उपहार युवाओं को लुभा रहे हैं। 14 फरवरी तक चलने वाले इस प्यार के सप्ताह में हर दिन अलग-अलग निर्धारित हैं।
इस वीक के शुरू होने में एक दिन का समय ही शेष रह जाने से युवाओं के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं।
Happy Hug Day 2019 : ‘हग डे’ पर शाहरुख खान हैं डिमांड में
वे इस वीक को मनाने के लिए ताना बाना बुनने लगे हैं। इसी के साथ ही कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं। कारोबारियों ने तरह-तरह के आकर्षक उपहार मंगाकर अपनी दुकानों पर सजाना शुरू कर दिया है। बाजार में 20 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के उपहार उपलब्ध हैं। ताकि युवा इनकी आसानी खरीदारी कर सकें।
कई तरह की रेंज उपलब्ध
वेलेंटाइन वीक को ध्यान में रखते हुए आकर्षक उपहार मंगाए गए है। उपहारों में सभी तरह की रेंज का ध्यान रखा गया है, जिससे ग्राहक आसानी से खरीद सकें।