महासमुंद; छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट स्पर्धा मार्च में

महासमुंद, (Fourth Eye News)छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के रूप में प्रदेश के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाडिय़ों को शीघ्र ही अंतराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आइपीएल की तर्ज पर होने वाले सीपीएल-टी20 क्रिकेट मुकाबलों के लिए प्रदेश के सभी 28 जिलों से चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दो जिलों का एक प्रभारी बनाया गया है। जो अपने जिलों में ट्रॉयल प्रतियोगिता करा कर खिलाडिय़ों का चयन कर रहें हैं, यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोटर्स सेल के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संरक्षक टीएस सिंहदेव कैबिनेट मंत्री, शिव डहरिया कैबिनेट मंत्री, मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस होंगे। इसके लिए बीसीसीआइ, आइपीएल कमेटी और सीएससीएस को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस प्रतियोगिता के प्रारंभ होने से प्रदेश के खिलाड़ी भी आइपीएल और देश के लिए खेल सकेंगे। यह प्रतियोगिता मार्च में प्रस्तावित की गई है। जिसके लिए प्रदेश भर में जोरों की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल आठ टीमों में सिर्फ छत्तीसगढ़ के चयनित 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को ही अवसर मिलेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने प्रदेश के सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त किया है।रायपुर संभाग से पीयूष डागा रायपुर, मनोज तिवारी बलौदाबाजार, नरेंद्र सिंह धमतरी, निर्मल जैन महासमुंद को प्रभारी नियुक्त किया गया है।