Crimeछत्तीसगढ़जशपुरबड़ी खबरें

दो युवकों से प्यार करती थी नाबालिग, जिससे कम प्यार करती थी उसने दोनों को उतारा मौत के घाट

जशपुर, (Fourth Eye News) जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र मे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। प्रेम प्रसंग के चक्कर मे एक युवक को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। एक नाबालिग लड़की के दो बालिग प्रेमी थे । नाबालिग लड़की एक युवक को ज्यादा प्रेम करती थी वहीं दूसरे युवक को कम प्रेम करती थी। नाबालिग लड़की जिस युवक को अधिक प्यार करती थी उसे दूसरे युवक ने जिससे नाबालिग लड़की कम प्यार करती थी वह धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद सलाखो के पिछे ढकेल दिया है।

जिले के थाना दुलदुला के लोरो घाटी में एक अज्ञात व्यक्ति का मोटर साइकिल से गिर कर एक्सीडेन्ट होने की सूचना 19 फरवरी की रात्रि में लगभग 11 बजे पुलिस को प्राप्त हुआ था। सूचना पर दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंचकर आहत विशाल रजक को उठाकर कुनकुरी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने चेक कर आहत विशाल रजक को मृत घोषित कर दिया जिसके शव को कुनकुरी अस्पताल में रात्रि होने से वहीं रखवा दिया गया था। 20 फरवरी की सुबह मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही के समय में मृतक के शरीर में धारदार वस्तु से चोट लगा हुआ दिखाई दिया जिससे उसकी मृत्यु में संदेह हूआ। मृतक के शव का पीएम कराया गया डॉक्टर नें मृतक की मृत्यु धारदार वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या करना लेख किया । जिसके बाद थाना दुलदुला में 20 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी मे जुट गयी।

घटना स्थल से मौजुद साक्ष्य एवं सायबर सेल जशपुर से मदद लेकर संदेही एवं गवाहों से पुछताछ किया गया। पुछताछ के दौरान घटना की चश्मदीद गवाह नें बताई कि आलोक कुजूर नें घटना को अंजाम दिया है। आलोक कुजूर को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पूछ-ताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी प्रेमिका नाबालिग लड़की कदमकछार में अपने जीजा के यहां गई थी उसके साथ में प्रेमी आरोपी आलोक भी साथ में था। शाम के समय में नाबालिग लड़की अपने घर जाने के लिये अपने पूर्व प्रेमी मृतक विशाल रजक को फोन करके घटना स्थल कदमकछार गांव के बाहर बुलाई। मृतक अपने मोटर सायकल से वहां पहुंचा। लड़की के साथ में उसका आरोपी प्रेमी आलोक कुजूर भी साथ में पहुंचा और मृतक व आरोपी के बीच में लड़की से संबंध रखने को लेकर विवाद हुआ।

लड़की मृतक से ज्यादा प्यार करती थी तथा आरोपी से कम प्यार करती थी। इसी दौरान मृतक एवं आरोपी के बीच में अपनी प्रेमिका को लेकर विवाद हुआ और मृतक नें आरोपी को देख लेने की धमकी दिया इतना सुनते ही आरोपी नें अपने पास रखे धारदार चाकु से मृतक के सीना एवं कमर में चोंट पहुचांकर घायल कर दिया जिससे मृतक अपने मोटर सायकल से गिर गया। इसबीच विशाल रजक को बचाने के लिये नाबालिग लड़की नें प्रयास किया लेकिन नही बचा पाई। जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग लड़की के मोबाईल को लेकर उसकों घर जाने बोला और घटना में प्रयुक्त चाकू घटनास्थल कदमकछार के पास ही छिपा दिया था।

आरोपी नें मृतक के शव को उसके मोटर सायकल में आगे तरफ रखकर काले कपडे से उसके सिर को ढ़ककर मोटर सायकल को चलाते हुये लोरो घाट के मोड़ में लाकर ढकेल दिया। जिससे लोगो को ये लगे कि विशाल रजक कि मृत्यु मोटर सायकल से गिर कर हुई है। आरोपी मृतक के दोनों मोबाईल को लोरों घाट में फेंक दिया। आरोपी आलोक कुजूर पिता निर्मल कुजूर उम्र 20 वर्ष निवासी बैलाटोली थाना कुनकुरी जिला जशपुर को को गिरफ्तार कर जिला जेल दाखिल करा दिया गया है।

अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, , उप निरीक्षक एस.आर.भगत, सहायक उप निरीक्षक जे.एक्का, बैजन्ती किण्डो, प्रधानआरक्षक दिलबंधन राम, आरक्षक मुकेश भगत, बलबीर भगत, हरीश केंवट एवं सायबर सेल प्रभारी मनोज हनौतिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button