स्कूल वक्त में श्रद्धा पर टाइगर का था ‘क्रश’, पर क्यों नहीं बताया ?
नई दिल्ली, (Fourth Eye News) बागी 3 के प्रमोशन में जुटे अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने श्रद्धा कपूर को अपना क्रश बताया है, उन्होने माना कि, जब वह स्कूल में थे तब फिल्म की को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पर उनका क्रश था. साथ ही उन्होने यह भी कहा कि ये बात उन्होने श्रद्धा कपूर को बताई नहीं.
दरअसल बागी 3 के प्रमोशन में व्यस्त टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया, ‘मेरा स्कूल में श्रद्धा कपूर पर बहुत बड़ा क्रश हुआ करता था।’ श्रद्धा ने इस बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञ होने का दावा किया और कहा, ‘मुझे पता ही नहीं था। अगर पता होता तो मैं इसके बारे में कुछ कर सकती थी।’ जब टाइगर से पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा के प्रति अपनी फीलिंग्स को क्यों स्वीकार नहीं कियाl
इसपर उन्होंने कहा, ‘मेरी बहुत फटती थी। बस देखा करता था। डराने के लिए नहीं लेकिन मैं दूर से ही उसे देखता रहता था। जब वह हॉल से गुजरती थीं तो उसके बाल उड़ते थे।’ टाइगर ने आगे यह भी कहा कि श्रद्धा को लेकर अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने का ख्याल उनके दिमाग में कभी नहीं आया। ‘तब मैं बागी नहीं था।’ इसपर श्रद्धा कपूर हंसने लगती हैं l
दरअसल टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जल्द फिल्म ‘बागी 3’ आने वाली हैंl हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और सॉंग रिलीज कर दिए गये हैंl टाइगर और श्रद्धा ने पहली बार सब्बीर खान की एक्शन ड्रामा बागी में एक साथ काम किया थाl अब दोनों तीसरी फिल्म में भी एक साथ आ रहे हैं। बागी 3 का निर्देशन अहमद खान ने किया है और इसमें रितेश देशमुख की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।