छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पिता का निधन, राज्यपाल और सीएम ने गहरा दुख प्रकट किया

रायपुर: (Fourth Eye News) खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता दखलू राम भगत का निधन 9 मार्च की सुबह करीब 7 बजे हुए, जिसपर राज्यपाल और सीएम ने निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। स्वर्गीय दखलू राम भगत रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।
राज्यपाल ने स्वर्गीय दखलूराम भगत के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने उनके परिजनों को संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।