बॉलीवुड
लाडो-वीरपुर की गुलफाम खान ने लिया पतंग उड़ाने का आनंद
टीवी शो ‘लाडो-वीरपुर की मर्दानी’ में काम कर रहीं अभिनेत्री गुलफाम खान ने मकर संक्रांति के दौरान गुजरात का दौरा किया और पतंग उड़ाने का आनंद लिया।
गुलफाम ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने शूटिंग से थोड़े समय के लिए विराम लेकर गुजरात का दौरा किया। वहां मकर संक्रांति और कर्क संक्रंाति के बीच की अवधि यानी उत्तरायण और इस समय पतंग उड़ाना बहुत मजेदार होता है। यह पूरे गुजरात के लिए बेहद खास अवसर होता है।’’
अभिनेत्री ने कहा कि वह हर साल मकर संक्रंाति पर गुजरात जाने की कोशिश करती हैं, हालांकि पिछले साल उन्होंने इस त्योहार को हैदराबाद में मनाया था। उन्होंने कहा कि गुजरात में उनके रिश्तेदार व दोस्त हैं, तो उनसे मिलना-जुलना भी हो जाता है और पतंग उड़ाना मजेदार होता है।