एमपी में लॉकडाउन के बीच गिरे ओलो ने बढ़ाई मुसीबत, “सीएम बोले माफ करें मैं नहीं आ पा रहा हूं”

भोपाल: (Fourth Eye News) मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, ऐसे में देश की पूरी जनता पहले ही त्रस्त है, इसपर हाल ही में आई आंधी और ओला वृष्टि ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, ओला वृष्टि से किसानों को खासा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब किसान परेशान है.
किसानों के लिए जारी संदेश में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मौजूदा स्थिति मेें वे उनतक नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन किसानों को डरने की आवश्यकता नहीं, मध्यप्रदेश की सरकार उनके साथ खडी है.
कोरोना वायरस: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के करीब, 20 की मौत
शिवराज सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि –
“मेरे प्रिय किसान बहनों और भाइयों, #COVID19 की समस्या से हम लड़ रहे हैं, लेकिन कई ज़िलों में ओले और बारिश की दोहरी मार पड़ी है। इस महामारी में सावधानी रखने के कारण मैं तुरंत आपके बीच नहीं आ पा रहा हूँ। आप चिंता न करें, मैं आपके साथ हूँ, सरकार आपके साथ है।”
मेरे प्रिय किसान बहनों और भाइयों, #COVID19 की समस्या से हम लड़ रहे हैं, लेकिन कई ज़िलों में ओले और बारिश की दोहरी मार पड़ी है।
इस महामारी में सावधानी रखने के कारण मैं तुरंत आपके बीच नहीं आ पा रहा हूँ।
आप चिंता न करें, मैं आपके साथ हूँ, सरकार आपके साथ है। pic.twitter.com/3gRAk9ES7f
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 27, 2020