छग में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला, लंदन से लौटा था कोरबा
कोरबा. (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद यह संख्या अब 8 हो गई है. लंदन से लौटे कोरबा के युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है । अब कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हो गई हैं ।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर अब नहीं जाएंगे घर
कोरबा के इस युवक को लंदन से लौटने के बाद क्वारैंटाइन किया गया था । इससे पहले रायपुर के एम्स में उसके स्वाथ्य की जांच की गई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। सोमवार को आधी रात को पता चला कि छत्तीसगढ़ में एक और मरीज बढ़ गया है। युवक फिलहाल कोरबा में ही है और मंगलवार को उसे रायपुर लाकर एम्स मे भर्ती किया जाएगा । इससे पहले छत्तीसगढ़ में मिले सात पॉजिटिव में से तीन लंदन से थे।
कोरोना वायरस: देश में संक्रमित मरीज 1100 पार, 27 मरीजों की मौत
अब तक रायपुर में चार, बिलासपुर, राजनांदगांव और भिलाई में एक-एक प्रकरण मिले हैं। वैसे सोमवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में किसी के पाॅजिटिव होने की पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन देर रात एक केस सामने आ गया। प्रदेश में अभी तक 621 संदिग्धों में 573 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव अा गई है। कोरोना के 8 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें 4 रायपुर के हैं। इनमें पांच का इलाज एम्स, दो का इलाज राजनांदगांव व बिलासपुर में चल रहा है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर और खतरे से बाहर है। रविवार रात और सोमवार को दिनभर में जो 41 सैंपल लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट आना बाकी है।