कपिल शर्मा के शो के पहले गेस्ट होंगे अजय देवगन, करेंगे रेड का प्रमोशन
कमीडियन कपिल शर्मा की पिछली फिल्म फिरंगी बॉक्स ऑफस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इसके बाद उनके कॉमिडी शो का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
अब जल्द ही कपिल छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कमबैक शो के पहले मेहमान अजय देवगन होंगे जो यहां अपनी आने वाली फिल्म रेड के प्रमोशन के लिए आएंगे। कहा जा रहा है कि हाल ही में अजय ने कपिल के साथ एक प्रोमो शूट भी किया है।
बता दें, पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कपिल के पिछले शो कॉमिडी नाइट्स विद कपिल के दौरान जब अजय देवगन अपनी फिल्म बादशाहो के प्रमोशन के लिए कपिल के सेट पर पहुंचे तो कपिल शूटिंग के लिए नहीं आए। इसके बाद अजय, इलियाना और इमरान हाशमी ने बिना शूटिंग के ही कपिल के शो से वापसी कर ली थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में गेस्ट से बातचीत के साथ फैमिली गेम्स भी खेलेंगे। कपिल के साथ शो में चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा भी होंगे। इस मामले में जब सुनील ग्रोवर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस शो में नही हूं और न ही मुझे इसके लिए इन्विटेशन मिला है।