छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
प्रधानमंत्री की दीया जलाने की अपील पर क्या बोले अजीत जोगी ?

रायपुर: (Fourth Eye News), आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगों से रात नौ बजे, 9 मिनट के लिए घर की लाइट बुझाने की अपील की है, साथ ही कहा कि इन 9 मिनट के दौरान लोग अपने घरों में दीया जलाएं.
प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद विपक्षी दल विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग जो घर में बैठे हैं, वो इसका समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं में एक नाम है छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी का. दूसरों की तरह अजीत जोगी भी फिलहाल अपने घर में ही है.
उन्होने प्रधानमंत्री की इस अपील पर ट्वीट किया है कि – :
“आज दिवाली का उत्सव नहीं मनाना है बस रोशनी करके कोरोना वायरस के अंधेरे को चुनौती देना है कि तुम हारोगे और हमारा वतन जीतेगा जय हिंद हिंदुस्तान जिंदाबाद”
जाहिर है छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन कर हैं, अजीत जोगी जनता से दीये जलाने की अपील तो कर रहे हैं, साथ ही उन्होने अपील की है कि इसे दीवाली के उत्सव की तरह न मनाकर इसे कोरोना वायरस के अंधेरे को चुनौती देने के लिए मनाएं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को लाइटें बंद रखने का आह्वान किया था . ऐसे में देश की जनता भी आज रात दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने को तैयार है. कोरोना संकट के चलते देश में 21 दिनों तक लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था.