महासमुंद – नये साल के आगाज की तैयारी, सजा जिस्मों का बाजार !
महासमुंद, नव वर्ष के जश्न के लिए देह व्यापार का बाजार सज रहा था। ग्राहकों की मांग पर अन्य प्रदेशों से युवतियां मंगाई जा रही थी। इसका आना कथित महिला के घर शुरू हो ही रहा था कि तुमगांव पुलिस ने महिला के घर छापामार कार्रवाई करते हुए कोलकाता की दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151, 107 के तहत अपराध दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। तुमगांव थाना प्रभारी एमएल शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मेनरोड स्थित एक महिला के घर नव वर्ष के जश्न के लिए अन्य प्रदेश से युवतियां आई हुई है। सूचना मिलते ही सुबह साढ़े सात बजे एसडीओपी विनोद मिंज के नेतृत्व में तुमगांव पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने महिला के घर से चार युवतियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान 2 युवती कोलकाता एवं 2 राजधानी से होना बताई।
तुमागांव में लंबे समय से चल रही है जिस्मफरोशी
ज्ञात हो कि तुमगांव में दो जगहों पर लंबे समय से जिस्मफरोसी का कारोबार चल रहा है। इसकी शिकायत नगरवासियों ने कई बार की है। धंधे को बंद कराने के लिए शहर में रैली तक निकाल चुके है, लेकिन यहां कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। उक्त घर से तुमगांव पुलिस ने करीब 32 बार छापामार की कार्रवाई की है। इसमें महिला दलाल, महिलाएं, लडक़ी सहित ग्राहकों को भी पकड़ा गया है। थाना प्रभारी शुक्ला ने बताया कि महासमुंद में पीटा एक्ट लागू है। तुमगांव में भी यह एक्ट लागू हो गया है, लेकिन उक्त कार्रवाई में ग्राहक नहीं मिलने के कारण पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की गई।