सीमित मानव संसाधन में कार्यालयीन कार्य करे प्रारम्भ-कलेक्टर डॉ भारतीदासन

रायपुर.(Fourth Eye News) कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देशित किया है,कि वर्तमान कोरोना वायरस की समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्यालय के नियमित कार्य सीमित मानव संसाधन से प्रारंभ करें।उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से सभी कार्यालय बंद की स्थिति में है तथा सभी अधिकारी कोविड संबंधी ड्यूटी बहुत अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इन कार्यो के अतिरिक्त विभागीय कामकाज में भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया ई-पास एनराइड एप का शुभारंभ : जानिए क्या खास है इस एप्स में
समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कार्यालयों में सीमित मानव संसाधन के माध्यम से नियमित कार्य को प्रारंभ करें ताकि लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद भी बहुत ज़्यादा कार्य लंबित होने की समस्या का सामना ना करना पड़े ।लॉकडाउन की स्थिति में शासन के निर्देशानुसार आम जनता के लिए कार्यालय बंद रहेगा ।