बॉलीवुड
बर्लिन : विमानों की टक्कर से चार की मौत
बर्लिन :जर्मनी के काल्र्सरुहे शहर के पास एक छोटा विमान और एक हेलिकॉप्टर हवा में एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। काल्र्सरुहे की पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि टक्कर एक स्पोट्र्स प्लेन व बचाव अभियान के लिए काम करने वाले एक हेलिकॉप्टर के बीच हुई। राहतकर्मी, दमकल कर्मी और बचाव के लिए कई हेलिकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर तैनात कर दिए गए हैं। जर्मनी के ‘फोकस ऑनलाइन’ ने बताया कि टक्कर रीनहॉसेन और एरलिच्सी के बीच आसमान में हुई। स्थानीय मीडिया की रिपोट्र्स के मुताबिक, अभी तक टक्कर की वजह पता नहीं लग सकी है। दुर्घटनास्थल को घर लिया गया है। मरनेवालों में दो हेलिकॉप्टर के पायलट और दो प्लेन के चलाने वाले थे।