बिलासपुर/ संवाददाता विनय सोनी – इलहाबाद से दुर्ग जा रही यात्री बस आज सुबह 6 बजे बिलासपुर के बेलगहना इलाके के बंजारी घाट के पास खाई में पलट गई.. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है… हादसे की मुख्य वजह धुंध बताई जा रही है.. जहा हादसा हुआ है वो पूरा इलाका धना जंगल है और इस मौसम में सुबह के समय ये इलाका पूरी तरह धुंध से ढका हुआ होता है इस कारण बचाव कार्य में भी दिक्कते हो रही है.. आपको बता दें कि हादसे के बाद बेलगहना पुलिस समेत गौरेला और रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी और आनन फानन में मृतकों और घायलों को गौरेला पेंड्रा और सिम्स अस्पतालों में रिफर किया गया है…।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close