बिलासपुर: महिला सरपंच से ब्लैकमेलिंग करने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार
बिलासपुर, पचपेड़ी क्षेत्र के केंवटाडीह टांगर की महिला सरपंच को धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले दो कथित पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरा मुख्य आरोपी फरार है। पचपेड़ी पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत केंवटाडीह टांगर में निर्मलादेवी राय सरपंच है। उसका पति महेंद्र सिंह राय सरपंच प्रतिनिधि है। मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर निवासी डीपी गोस्वामी एक अखबार का ब्यूरो चीफ है और जिला मुख्यालय में उसका कार्यालय है। मस्तूरी निवासी चंद्रकांत कुपैत पिता गोरेलाल कुपैत उसका प्रतिनिधि है। दोनों ने मिलकर महिला सरपंच व उसके पति को अपने समाचार पत्र में पंचाायत में चल रहे भ्रष्टाचार उजागर करने की धमकी दी थी और 50 हजार रुपए की मांग की थी। सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने उसके बातचीत की काल रिकार्डिंग कर ली। फिर इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। इस बीच डीपी गोस्वामी व चंद्रकांत उन्हें लगातार धमकी देते रहे। मामले की शिकायत जांच के बाद पचपेड़ी पुलिस ने बीते 27 अक्टूबर को दोनों के खिलाफ धारा 384 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने मस्तूरी निवासी चंद्रकांत कुपैत को उसके घर से पकड़ लिया। इस मामले में एक अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी पतासाजी कर रही है।