जल्द आ रहा है सलमान खान का यूट्यूब चैनल, नाम होगा ‘बीइंग सलमान खान’

मुंबई (Fourth Eye News) लॉकडाउन के दौरान अपने फॉर्म हाउस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब अपना यूट्यूब चैनल लांच करने की तैयारी में हैं. इस यूट्यूब चैनल को ‘बीइंग सलमान खान’ का नाम दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अपने इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से सलमान अपने प्रशंसकों के लिए अपनी निजी जिंदगी के कुछ लम्हों को साझा करेंगे, जिससे उनके प्रशंसक उन्हें और ज्यादा करीब से जान पाएंगे।
नईदिल्ली: कोरोनावायरस से बचने तैयारियों की समीक्षा
इस बीच, सलमान अपने प्रशंसकों व फॉलोअर्स को कोविड-19 के बारे में अवगत कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोनावायरस ट्विस्ट के साथ साल 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के एक रोमांटिक दृश्य को रीक्रिएट किया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया।
इतना ही नहीं कोरोना वायरस के इस खौफ के बीच सलमान खान लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेज वर्करों की मदद करने के बाद अब सलमान ने मालेगांव (Malegaon) की 50 फीमेल ग्राउंड वर्करों को भी राशन और जरुरी चीजें पहुंचकर उनकी बड़ी मदद की है।
जानकारी के मुताबिक सलमान को मालेगांव से एक इमरजेंसी कॉल आया जहां उन्हें बताया गया कि वहां करीब 50 फीमेल ग्राउंड वर्करों को मदद चाहिए। इसके बाद सलमान की टीम ने इस बात की छानबीन की और उन्हें जरुरी सुविधा मुहैया कराई ।