छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर ; मोबाइल एप से घर बैठे जुड़ेगा मतदाता सूची में नाम

बिलासपुर :  विधानसभा के लोगों का नाम यदि अभी भी किसी वजह से छूट गया है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब उनके घर में बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ स्मार्ट फोन लेकर आएंगे और उनसे बगैर फॉर्म लिए मोबाइल एप की मदद से उनका नाम जोड़ेंगे। बस इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज देने होंगे। नाम विलोपित करने, सुधार करने और ट्रांसफर के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने राज्य के पांच विधानसभा रायपुर पश्चिम, बिलासपुर, अंबिकापुर, बस्तर और भिलाई का चयन मोबाइल एप से सर्वे के लिए किया है। उत्तरप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में इसका इस्तेमाल हो चुका है। वहां सफलता मिलने के बाद इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चालू किया गया है। बिलासपुर विधानसभा में मोबाइल एप से सर्वे शुरू होने वाला है। सर्वे के पहले बीएलओ को चार-चार हजार रुपए की कीमत का स्मार्ट फोन दिया गया है और उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है। ट्रेनिंग लेने के बाद बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घरों में जाएंगे और और उन्हें वेरिफाई करेंगे। यानी प्रत्येक नए व पुराने मतदाताओं का वेरीफिकेशन किया जाएगा। यह अपनी तरह का पहला ऑनलाइन सर्वे है जिसकी मदद से आने वाले दिनों में आसानी से पता चल जाएगा कि कौन सा मतदाता कहां रहता है। बीएलओ रजिस्टर एप डाउनलोड कर वे मतदाताओं का लोकेशन उनके नाम, परिवार के लोगों के नाम के साथ वेरीफाई करेंगे। जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है तो वे बीएलओ से कहकर अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र देना होगा। बीएलओ मोबाइल से फोटो खींच लेगा। प्रक्रिया पूरी कर बीएलओ उसे सर्वर में फारवर्ड करेगा और वह तहसील ऑफिस में दिखेगा। वहां से ओके होने के बाद नाम जोड़ा जाएगा।
सभी 545 बीएलओ को दिया स्मार्ट फोन, घर-घर जाएंगे, राज्य की 90 में से पांच विधानसभा का चयन, इनमें बिलासपुर भी
6749 के नाम जोड़े, 2095 के काटे गए इन दिनों चल रहे मतदाता पुनरीक्षण में अब तक बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत 6749 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं जबकि 2095 के नाम विलोपित किए गए हैं। संभागायुक्त टीसी महावर ने ऐसे 20-20 मतदान केंद्रों की जानकारी मांगी है जहां ज्यादा नाम जोड़े व काटे गए हैं।
जल्द ही दी जाएगी बीएलओ को ट्रेनिंग
बिलासपुर तहसील के निर्वाचन शाखा प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि एक बार डीवी विप्र कॉलेज में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब जल्द ही दूसरे चरण की ट्रेनिंग रखेंगे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। सर्वर लॉक होने के पहले तक लोगों के नाम जोड़े व काटे जा सकेंगे।
बीएलओ का लॉगिन पासवर्ड
बीएलओ को ऐप में राज्य का कोड जो कि 26 है सिलेक्ट करने के बाद बिलासपुर विधानसभा क्रमांक 30 को क्लिक करना है। सबसे बड़ी बात है कि मतदाता के घर के बाहर खड़े होकर उसे ये सब करना होगा, तभी आगे की प्रक्रिया पूरी होगी क्योंकि लोकेशन ट्रेस होना जरूरी है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button