नईदिल्ली : कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा दिल, अपना नुकसान कर दिलाया दूसरे को पैसा
नई दिल्ली : अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर हर कोई उन्हें सलाम करेगा। उन्होंने यह काम खुद का नुकसान कर कराया है। अंडर-19 टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपये मिल रहे थे, जबकि अन्य को 25-25 लाख ही। इस बारे में द्रविड़ का कहना था कि इस जीत में जितनी भूमिका उनकी है उतनी ही सपॉर्ट स्टाफ की भी। सभी को बराबर पैसे मिलने चाहिए।अब बीसीसीआई ने उनकी अपील मंजूर कर दी है। बीसीसीआई ने पहले घोषणा की थी कि हेड कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये, सपोर्ट स्टाफ को 20 लाख रुपये और खिलाडिय़ों को 30 लाख रुपए दिए जाएंगे, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है।
अब हेड कोच द्रविड़ और सपॉर्ट स्टाफ दोनों को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे। राहुल द्रविड़ की अपील का फायदा पूर्व ट्रेनर राजेश सावंत को हुआ है, जिनका पिछले साल निधन हो गया था।खबरों की मानें तो कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई से अपील की थी कि सभी को समान राशि मिलनी चाहिए। इसके लिए चाहे तो उनके पैसे कम कर दिए जाएं। उनकी इस अपील से बीसीसीआई के कई अधिकारी हैरान थे।