नईदिल्ली : मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रेक्ट क्यों रोका
नई दिल्ली : पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों के बाद मुश्किलों में घिरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपना समर्थन देते हुए पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि बीसीसीआई को उनका कॉन्ट्रेक्ट नहीं रोकना चाहिए था. गौरतलब है कि हाल में ही बीसीसीआई ने अपने खिलाडिय़ों के लिए नए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की. लेकिन उसकी घोषणा से पहले ही शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ संबंध के आरोप जड़ दिए.
इन आरोपों के बाद बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रेक्ट से मोहम्मद शमी का नाम हटा दिया गया. बीसीसीआई ने इस पर कहा था कि वैसे तो ये आरोप क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं, लेकिन बोर्ड ने आने वाले समय में कानूनी पचड़ों को ध्यान में रखते हुए उनका नाम अभी सूची से बाहर रखा है. अब इस पर पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने अपनी राय रखी है.
चेतन चौहान ने कहा है कि बीसीसीआई को मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रेक्ट नहीं रोकना चाहिए था. क्योंकि इस पूरे मसले का उनके क्रिकेट के साथ कोई संबंध नहीं है. इसके अलावा इस मामले में अभी शमी का अपराध भी सिद्ध नहीं हुआ है. ऐसे में उन्हें इस तरह से कांन्ट्रेक्ट से बाहर करना गलत है.
शमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जमोहम्मद शमी के खिलाफ अपनी पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि शमी (27) की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई है.
जाधवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शमी और चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, आपराधिक धमकी एवं जहर के जरिए चोट पहुंचाने के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की लिखित शिकायत के आधार पर शमी और चार अन्य के खिलाफ 8 मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. शमी और उनके परिवार पर हसीन जहां के साथ क्रूरता करने और जान बूझकर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
भावनात्मक रूप से आहत हसीन जहां ने पत्रकारों को एक ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसमें शमी ने अपनी बेवफाई को स्वीकार कर रहे हैं. हसीन जहां ने कहा, गुरुवार को शमी ने कहा था कि मेरी मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है.