जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई पार्टी बनाकर सुर्खियां बटोर रही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी मंगलवार को जगदलपुर आ सकते हैं उनका गीदम में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है तो दूसरी तरफ मरवाही विधायक अमित जोगी सोमवार शाम को जगदलपुर पहुंचेंगे तथा स्थानीय पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे। ज्ञात हो कि पूर्व में यह बातें बताई गई थी कि अजीत जोगी का सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने का कार्यक्रम है किंतु आनन-फ ानन में सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के संभागीय प्रवक्ता शंकर तिवारी के अनुसार जिला मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार शाम को अमित जोगी आ रहे हैं जिनका स्वागत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सर्किट हाउस में किया जाएगा। वहीं तिवारी ने यह बात भी बताई की दंतेवाड़ा जिले के गीदम में अजीत जोगी की सभा है और उन्होंने बस्तर जिले सहित अन्य क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कार्यक्रम से इनकार किया है ।दूसरी तरफ यह बात और ज्यादा तेजी से फैली है कि बस्तर के सभी कार्यक्रम रद्द करने के पीछे कई प्रकार की दिक्कतें हो रही है बड़े नेता और छोटे नेताओं के बीच मतभेद उभर रहा है छोटे कार्यकर्ताओं को पूर्व में एक बैठक लेकर जोगी के प्रवास के संबंध में तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं उसके तहत कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं किंतु जोगी के अधिकृत कार्यक्रम के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है। जोगी कांग्रेस के युवा नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कुछ लोग पार्टी को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं जिसके कारण छोटे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है ।
Please comment