कोविड-19 के लिए संभाग स्तर पर गठित होगी विशेषज्ञ समिति
भोपाल.(Fourth Eye News) कोविड-19 के संभावित और पॉजिटिव पाए गए प्रकरणों के प्रबंधन में भारत सरकार द्वारा क्लीनिकल मैनेजमैंट गाइडलाइन्स जारी की गई हैं। जिला स्तर पर इन दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संभाग स्तर पर विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक इस समिति के संयोजक होंगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग और निश्चेतना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, पल्मुनोलॉजिस्ट विशेषज्ञ तथा आईएमए या नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष समिति के सदस्य होंगे। संभागायुक्त द्वारा भी सदस्य नामांकित किए जायेंगे।
यह समिति संभाग के अधीन संभागों में भर्ती कोविड-19 प्रकरणों के प्रोटोकाल अनुसार प्रबंधन की समीक्षा और चिकित्सकों को मार्गदर्शन प्राप्त करेगी। समिति अपना प्रतिवेदन आयुक्त स्वास्थ्य को प्रस्तुत करेगी।