दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को यहां सुरक्षा बलों ने दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम कई नक्सली वारदातों में संलिप्त रह चुका है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। फिलहाल इस इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है और पूछताछ की जा रही है।