नगरी : बस्तर नरेश को सुनने भीड़ उमड़ी’
नगरी : बस्तर महाराजा तथा राज्य युवा आयोग अध्यक्ष कमलचंद्र भंज देव के देवगुड़ी वंदना यात्रा के दौरान एक दिवसीय प्रवास पर सिहावा . नगरी क्षेत्र पहुँचे । घठुला, रानी गांव सांकरा नगरी भीतररास सिहावा सेमरा बिरगुड़ी देवगुड़ी वंदना यात्रा में शामिल हुए। बस्तर नरेश को सुनने भीड़ उमड़ पड़ी । ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया।इसी कड़ी में बस्तर नरेश कमल चंद्र भंजदेव नगरी के राजाबाड़ा में स्थित दंतेश्वरी मंदिर में प्राचीन माँ दंतेश्वरी मुर्ति का दर्शन कर पूजा अर्चना किया। नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कश्यप ने अभिनंदन पत्र सौंपा। कार्यक्रम का संचालन बृजलाल सार्वा ने किया तथा आभार प्रदर्शन नरेश छेदैहा ने किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी, जनपद सदस्य मुकेश बघेल, मोहन पुजारी ने बस्तर नरेश का स्वागत किया।