कोलकाता : बॉल टैंपरिंग विवाद पर बोले जैक कैलिस, यह आंखें खोलने वाली घटना

कोलकाता : दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा है कि साउथ अफ्रीका में हाल में हुई बॉल टैंपरिंग की घटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आंखें खोलने वाली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच कालिस ने कहा, पिछले कुछ दिनों में जो हुआ पर उस पर काफी चर्चा हुई। इसने शायद सभी लोगों का काफी वक्त भी ले लिया। इसने दुनिया भर के खिलाडिय़ों को दिखा दिया कि आप जो भी करते हैं उसे लेकर सतर्क रहना चाहिए। इसलिए मैं कहूंगा कि यह आंखें खोलने वाला बड़ा मामला साबित होगा।
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल, जबकि कैमरुन बैंक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है। स्मिथ और वॉर्नर के इस साल आईपीएल में खेलने पर भी प्रतिबंध लगा है। कैलिस ने अपनी टीम (केकेआर) से कड़ा, लेकिन पाक साफ प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं घटना के बारे में काफी कुछ और नहीं कहना चाहता। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम सही भावना और सही तरीके से खेलें।
बॉल टैंपरिंग विवाद ने क्रिकेट जगत में भूचाल सा ला दिया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को मिली सजा को कई जानकारी सही मान रहे हैं, वहीं कई को यह ज्यादा ही कठोर लगी। भारत के भी कई खिलाडिय़ों ने माना कि ऐसी सजा नहीं मिलनी चाहिए थी।
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर सार्वजनिक स्तर पर माफी मांगते चुके हैं। दोनों ने घटना के लिए खुद को जिम्मेदार बताया था। दोनों गलती स्वीकारते हुए भावुक भी हुए। दोनों के रोने का कुछ अखबारों ने तो मजाक तक उड़ाया था।