विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ गैस रिसाव, 24 घंटे बाद जागी पुलिस

रायपुर, अभी देशभर के लोगों की नजरें विशाखापट्टनम में हुई गैस रिसाव पर लगीं थीं कि इसी बीच छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले की एक पेपर मिल में जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आने से सात मजदूर बीमार हो गए हैं । हैरानी वाली बात यह है कि इनमें से तीन मजदूरों की हालत गंभीर है और पूरे 24 घंटे तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं लगी, हालांकि अब वह सफाई दे रही है कि मिल मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी.
रायगढ़ जिला पुलिस के मुताबिक रायगढ़ जिले के तेतला गांव में स्थित शक्ति पेपर मिल में बुधवार शाम जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूर बीमार हो गए ।
सिंह ने बताया कि बुधवार को ये मजदूर एक टंकी की सफाई कर रहे थे, तभी वे गैस रिसाव होने की वजह से बीमार हो गए. लेकिन इसके बावजूद भी मालिक ने इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी और मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है जिससे घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सके। जल्द ही इस संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने बाताया कि अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो तब मामला सामने आया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण मिल बंद थी ।
मिल मालिक मिल चालू करने के लिए सफाई का कार्य कर करा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सफाई के दौरान सात मजदूर किसी जहरीली गैस के संपर्क में आए और बीमार हो गए।
घटना के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर भेज दिया गया।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।