नमक खत्म होने की अफवाह जोरों, दुकानदारों की लूट शुरू

रायपुर, छत्तीसगढ़ में अब यह अफवाह बड़े जोरों पर है कि आने वाले दो महीने तक नमक नहीं मिलेगा, लिहाजा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इसको लेकर कोहराम मच गया है, रायपुर, बलोदा बाजार, बेमेतरा, सहित प्रदेश में कई जगह इस तरह की अफवाह जोरों पर है.
इस अफवाह के सामने आने के बाद लोग किराने की दुकानों से ज्यादा मात्रा में नमक खरीद रहे हैं, लिहाजा कई जगह दुकानों से यह खत्म भी हो चुका है, और ग्रामीण क्षेत्रों की जिन दुकानों में नमक है, वे इसे ज्यादा दामों में बेच रहे हैं, इसको लेकर राज्य सरकार भी सख्त है.
खाद्यमंत्री ने दी सफाई
इधर अफवाहों के जोर पकड़ने पर सरकार ने सफाई दी है, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा है कि राज्य में कहीं कमी नही है। सभी जगह पर्याप्त मात्रा में नमक की उपलब्धता है।
उन्होंने लोगों से कहा है कि इस संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। राज्य सरकार द्वारा नमक सहित खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही इनमें कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 56 लाख 56 हजार राशनकार्डधारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क नमक प्रदान किया जा रहा है।
इसके साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि बेमुद्दा हो चुकी भाजपा के लोग इस तरह की अफवाह उड़ाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।