छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

आज छत्तीसगढ़ में कितने मरीज हुए ठीक ?, जानिए कितने रह गए हैं एक्टिव केस

रायपुर, देश में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस एक बार फिर छत्तीसगढ़ में घुटनों के बल आ गया है. यहां अब महज 5 एक्टिव केस रह गए है. हाल के कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़े थे, और ये करीब 23 तक पहुंच गए थे, लेकिन एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने वापसी करते हुए दिखा दिया कि कोरोना वायरस को उसके सामने हथियार डालने ही पड़ेंगे.

आज यानी मंगलवार को एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है छत्तीसगढ़ में और कोरोना का पेशेंट ठीक हो गया है, ये मरीज छत्तीसगढ़ के रायपुर का है, जो पेशे से मैकेनिक है. अब छत्तीसगढ़ में महज 5 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनकी हालत भी स्थिर है. उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी

आज जिस मरीज को एम्स के अस्पताल से छुट्टी दी गई है उसे डॉक्टरों ने अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है.

आपको बता दें कि अबतक छत्तीसगढ़ में कुल 59 मामले कोरोना संक्रमितों के सामने आ चुके हैं, इनमें से 54 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर वापस चले गए, जबकि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. उम्मीद है छत्तीसगढ़ जल्द ही कोरोना मुक्त (Corona Free)  हो जाएगा.

‘Corona Free’ हो सकते हैं ये तीन प्रदेश, जबकि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 हजार पार

ईदिल्ली, देश में कोरोना वायरस फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है, हालांकि कोरोना संक्रमण के बीच कुछ प्रदेश ऐसे भी हैं जिनके जल्द कोरोना मुक्त(Corona Free) होने की उम्मीद की जा रही है, मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2310 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 71,339 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है ।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।

वहीं अगर बात कोरोना वायरस के खात्मे वाले प्रदेशों की करें तो छत्तीसगढ़ 5 , पुडुचेरी 3 और मेघालय 2 कोरोना वायरस से संक्रमित केस शेष हैं, लिहाजा आने वाले कुछ दिनों में तीनों प्रदेशों के कोरोना मुक्त (Corona Free) होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

 

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Update  और MP Corona Update  देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

National न्यूज  Chhattisgarh  और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button