गरियाबंद : बच्चों को खिलाया जायेगा एल्बेेंडाजॉल की गोली
गरियाबंद ; शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 9 फरवरी को जिले के समस्त अंागनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों, आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक, कॉलेज, आश्रम, छात्रावास के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. रात्रे ने बताया कि एक से 19 वर्षीय बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेेंडाजॉल की गोली दी जावेगी एवं छुटे हुए बच्चों को 15 फरवरी मॉपअप दिवस को दवा का सेवन कराया जावेगा। डॉ. रात्रे ने बताया कि
एल्बेंडाजॉल की दवाई 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली चूर्ण कर तथा 02 से 03 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का 1 गोली चूर्ण कर चम्मच से खिलाया जायेगा और 03 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को 1 गोली चबाकर खाने दी जायेगी। उन्होंने कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण के रोकथाम के लिए सुझाव देते हुए कहा कि नाखुन साफ और छोटे रखे, हमेश साफ पानी पियें, खाने को ढककर रखें, साफ पानी में फल व सब्जियां धोयें, खाने से पहले और शौच जाने के बाद अपने हाथ साबुन से धोये, आसपास साफ-सफाई रखें तथा खुले में शौच न करें।