लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर शिकंजा कस गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात विधायक को सरेंडर करने का आदेश दिया था और गुरुवार को विधायक पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। विधायक पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर पीडि़ता के चाचा ने कहा, हां, हमें खुशी है कि कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यदि पहले ही यह कार्रवाई हो जाती तो आज मेरे भाई (पीडि़ता के पिता) जिंदा होते।
राज्य सरकार साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई को भी सौंपने की तैयारी कर चुकी है। यूपी के प्रधान सचिव (सूचना) ने कल बताया था कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी भी राज्य की जमीनी हकीकत जानने के लिए विधायकों से फोन पर बात करेंगे। बता दें कि कुलदीप सेंगर कल रात को एसएसपी आवास पर सरेंडर करने को पहुंचे थे, लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बिना सरेंडर किए वहां से लौट गए।
विपक्ष हमलावर, शीर्ष नेतृत्व नाखुश
उन्नाव गैंगरेप मामले में विपक्षी दल भी राज्य की योगी सरकार पर हमलावर हो गई है। उधर, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी इस पूरे एपिसोड से नाखुश है। बीजेपी पिछली एसपी सरकार पर कानून व्यवस्था और महिलाओं पर अत्याचार की तोहमत लगाकर यूपी की सत्ता हासिल की थी, पर इस मामले में पार्टी की छवि खराब हुई है।
पीएम मोदी ने मोर्चा संभाला, विधायकों से फोन पर करेंगे बात
योगी सरकार और बीजेपी में उठते विवादों के बीच पीएम मोदी ने तय किया है कि वह खुद राज्य के विधायकों को फोन कर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे। इसके लिए बीजेपी ने यूपी के सभी विधायकों से कहा कि वह रोज दिन में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना फोन जरूर ऑन रखें। बुधवार को मोदी ने सिद्धार्थनगर के इटवा के विधायक सतीश चंद्र द्विवेदी से बात की।
अमित शाह को दी गई पूरी जानकारी
बुधवार को एक दिन के लखनऊ यात्रा पर आए बीजेपी चीफ अमित शाह को सीएम योगी ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और बुधवार शाम तक पहली रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायक की भूमिका को जांच को प्रभावित करने वाली है। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व विधायक के खुलकर समर्थन करने वाले बयानों से भी खफा दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी विधायक को बर्खास्त भी कर सकती है। कुलदीप सेंगर ठाकुर नेता हैं और एसपी योगी पर ठाकुर नेताओं को बचाने का आरोप लगा रही है।
अधिकारियों की भूमिका भी शक के घेरे में
सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने गैंगरेप और पीडि़ता के पिता की मौत मामले में सीएम को सीबीआई जांच की सिफारिश करने को कहा है। एसआईटी की जांच में पाया गया कि विधायक के प्रभाव के कारण उन्नाव के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से मामले को दबाने की बात भी सामने आई है। उन्नाव की एसपी और कई जेल के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस मामले की जांच सीबीआई ही बेहतर तरीके से कर सकती है क्योंकि यूपी पुलिस पर राजनीतिक हमले होंगे।
हाई कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के महाधिवक्ता को नोटिस भेजा है। उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले की सुनवाई के लिए हामी भरी है। फूलपुर और गोरखपुर में बीजेपी की हार से पार्टी पहले से ही चिंता में है। इसके अलावा दलित सांसदों की हाल कि चि_ियों ने पार्टी को सांसत में डाल दिया है। इस नए प्रकरण से पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निकट सहयोगी सुनील सिंह यादव ने कहा, इस तरह की भी खबरें हैं कि बीजेपी सीएम को बदल सकती है। इसलिए योगी ठाकुर और अन्य उच्च जाति के विधायकों को अपनी तरफ मिलाकर ताकत दिखाना चाहते हैं। यही कारण है कि कुलदीप के खिलाफ ठोस सबूत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
अपनों के निशाने पर योगी सरकार
बीजेपी की मीडिया पैनलिस्ट दीप्ति भारद्वाज ने फेसबुक पोस्ट और ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी और शाह से यूपी को बचाने की अपील कर दी थी। दीप्ति ने ट्वीट कर कहा था, उत्तर प्रदेश को बचा लीजिए, सरकार के निर्णय शर्मसार कर रहे हैं। ये कलंक नहीं धुलेंगे। आदरणीय भाई नरेंद्र मोदी जी और आपके साथ हम सबके सपने चूर-चूर होंगे।
Back to top button