जशपुर ; दुलदुला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिरिमकेला के आंगनबाड़ी केंद्र करमटोली में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका को लगातार कार्य में लापरवाही बरतने के चलते सामान्य प्रशासन समिति ने अनुमोदन कर बर्खास्त कर दिया है। गौरतलब है कि सहायिका को पूर्व में भी कई बार कार्य में लापरवाही बरतने, बिना किसी पूर्व सूचना के आंगनबाड़ी केंद्र से गायब रहने और आंगनबाड़ी में ब'चों की कम उपस्थिति को लेकर सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा चेतावनी दी गई थी और कार्य में सुधार लाने को कहाठी गया था। इसके बावजूद सहायिका के कार्य में कोई सुधार नहीं आया जिसे देखते हुए सामान्य प्रशासन समिति ने उसे बर्खास्त करने का फैसला ले लिया।
जशपुर ; कार्य में लापरवाही बरतने के चलते आंगनबाड़ी सहायिका हुई बर्खास्त
जशपुर, 31 जनवरी (आरएनएस)। दुलदुला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिरिमकेला के आंगनबाड़ी केंद्र करमटोली में पदस्थ आंगनबाड़ी सहायिका को लगातार कार्य में लापरवाही बरतने के चलते सामान्य प्रशासन समिति ने अनुमोदन कर बर्खास्त कर दिया है। गौरतलब है कि सहायिका को पूर्व में भी कई बार कार्य में लापरवाही बरतने, बिना किसी पूर्व सूचना के आंगनबाड़ी केंद्र से गायब रहने और आंगनबाड़ी में बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा चेतावनी दी गई थी और कार्य में सुधार लाने को कहा गया था। इसके बावजूद सहायिका के कार्य में कोई सुधार नहीं आया जिसे देखते हुए सामान्य प्रशासन समिति ने उसे बर्खास्त करने का फैसला ले लिया।
Please comment