भिलाई : भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने महापौर से पूछा कि आखिर सेक्टर जैसी सुविधाएं पटरी के इस पार के लोगों को कब तक मिलेगी महापौर ने अपने चुनाव में लोगों से बड़े बड़े वादे किए थे हर वार्ड में स्विमिंग पूल सभी तालाबों का सौंदर्यकरण सभी वार्डों का वाईफाई से सुसज्जित करना एवं सडक़ों को सेक्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करना हर वार्ड का दौरा रात्रि विश्राम उसी वार्ड में करना मगर इतने वर्षों के बाद भी पटरी पार की जनता अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भटक रही है
जिसने पानी से लेकर रोड की मुख्य सडक़ें भी हिचकोले खाने पर मजबूर कर रही है चाहे वो राजेंद्र प्रसाद चौक से लेकर सुपेला चौक का या गौरव पथ की स्थिति हो डेरा में लोग सुलभ जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी 500 परिवार दर दर भटक रहे है स्थितियां ऐसी बन पड़ी है कि युवा कांग्रेसियों को खुद धरना प्रदर्शन करना पड़ता है एवं चंदा एकत्रित कर नगर निगम में जमा करना पड़ रहा है
व तारीख बताने कैलेंडर ले जा कर जनदर्शन में पूछा जा रहा कि आखिर सडक़ कब बनेगी आखिर यह कब तक चलता रहेगा महापौर जी कब तक पटरी के स्मार्ट लोगों को अच्छी सडक़ें हरे भरे पेड़ जैसे सुकून मिल पाएगा भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महापौर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कुठाराघात करने का आरोप लगाया एवं मांग की कि शीघ्र ही सेक्टर जैसी सुविधाएं पटरी के लोगों को भी शीघ्र प्रदान हो मांग करने वालों में प्रमुख रुप से संयोजक शारदा गुप्ता सहसंयोजक अजय जैन हरिशंकर चतुर्वेदी अर्जुन साहु गोकुलेश तिवारी महेश कुमार धमेन्द्र सिंह,अकलेश गुप्ता राजेन्द्र सिंह राजेश सिंग निशु पांडे,निवास मिश्रा, नवेंद्र राजपूत शोभुराम साहु, दीपक गुप्ता, रजनीकांत पाण्डे, अनिता गुप्ता,संतोष जयसवाल,हरदीप सिंग केशिवलिंगम, मथाई बर्गीस, संजय साहू , हीरालाल यादव, ऋषि कुमार, नोखेलाल यादव रतन सिंह, उमाशंकर साव ,नागेन्द्र मिश्रा ,नंदलाल साह ,दिलीप दामले, सुशील प्रसाद, जे पी घनघोरकर अखिलेश गुप्ता ,संतोष चापरिया,अनिलउईके,इमरान रिजवी,धंनजय सिंग,अवधेश शर्मा विजय सहगल शक्ति सिंह लल्लन शर्मा विक्की सेठिया शिवनाथ साव़, पपू साहु, पी.सी शर्मा,के जानसान, सुंदर लाल पटेल अनिल नायक ,कन्हैया रवानी सच्चु अनिल गजभिए सी पी सिंह सुंदर लाल पटेल विनोद उपाध्याय राजवती चौहान,प्रफुल्ल ठाकुर विक्रम गुप्ता पवन गुप्ता रानी वर्मा,प्रकाश राव हरीशचंद्र भारती राजकुमार टंडन बीरबल नंदा पाण्डेय, रेखा बम्हे नारायण यादव रवि राय सहित प्रमुख कार्यक्रर्ता है।