कोंडागांव : छत्तीसगढ़ की कोंडागांंव जिला पुलिस ने दबिश देकर बम समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।
कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि बयानार थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग एवं वारंटियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया था। ग्राम आदनारचेमा में कोकोड़ीनाला के निकट जंगल में 2 संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर लुकपे-छिपने की कोशिश कर रहे थे, जिनकी घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुखराम सलाम एवं लमकूराम कोर्राम बताया। पकड़ाए नक्सलियों के कब्जे से 18 किलो का टिफिन बम, डेटोनेटर, नक्सली बैनर एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।श्री पल्लव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।