बिलासपुर : 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के तखतपुर में 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए रेप के मामले ने झंझोर कर रख दिया है. मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुलहट की है, जहां 19 वर्षीय भोला गोस्वामी ने 10 साल की मासूम बच्ची को कमरे में बंद कर रेप की वारदात को अंजाम दिया।
मासूम बच्ची के साथ हुए रेप
ईधर पीडि़ता जब दर्द से तड़पने लगी और रोने लगी तो आरोपी बच्ची को चॉकलेट देकर चुप कराने की कोशिश करने लगा. लेकिन बच्ची दर्द से कराहने लगी तो आरोपी डर गया और मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी भोला गोस्वामी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहाँ से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
कवर्धा : दुल्हे के चचेरी बहन के साथ बलात्कार के बाद हत्या
कवर्धा : कबीरधाम के पोंडी चौकी अंतर्गत ग्राम बघर्रा में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हे की चचेरी बहन के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पोंडी चौकी के बघर्रा गांव कल एक युवक की बारात आयी हुई थी। बताया जा रहा है कि दूल्हे का एक दोस्त जिसका नाम उत्तम साहू है वह भी बारात में गांव आया था। बारात में दुल्हे की ही एक चचेरी बहन भी आयी हुई थी। उत्तम को बारात में डांस के दौरान उक्त युवती के काफी करीब देखा गया।
हत्या करने का मामला सामने आया
शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब बारात लौटने लगी तो युवक और युवती दोनों गायब मिले। हालांकि जब दोनों की रात में तलाश की जा रही थी तभी उत्तम वापस लौट आया। उत्तम के कपड़ों एवं उसकी बाइक पर खून के छीटें देखे गये थे। लोगों के कहने पर पुलिस ने रात में ही उत्तम को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, लेकिन उत्तम द्वारा लापता युवती के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कहता रहा।
आज सुबह गांव में एक खेत में बने सूखे नहर में लापता युवती की अर्धनग्न लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की लाश मिलने से पुलिस का शक यकीन में बदल गया है और आज हिरासत में लिये गये उत्तम से दोबारा पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूछताछ जारी है।