देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे भारत-ब्रिटेन

नई दिल्ली  : ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे से मुलाकात की। मीटिंग में वैश्विक आतंकवाद का मुद्दा विशेष रूप से छाया रहा। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के प्रमुखों ने आतंकवाद से निपटने के लिए एक-दूसरे का और ज्यादा सहयोग करने की बात कही है। दोनों देश आनेवाले वक्त में प्रमुख आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस ऐक्शन भी ले सकते हैं।

विशेष रूप से छाया रहा

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, वैश्विक आतंकी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल-मुजाहिद्दीन, हक्कानी नेटवर्क, अल कायदा और आईएस या उससे जुड़े संठनों के खिलाफ भारत-ब्रिटेन मिलकर ऐक्शन लेंगे, इसपर पीएम मोदी और टेरीजा मे ने बात की है। यह ऐक्शन मासूम लोगों को बचाने के लिए लिया जाएगा।

भारत-ब्रिटेन मिलकर ऐक्शन लेंगे

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, दोनों प्रमुखों ने माना कि आतंकी संगठनों को पनाह देना, लोगों की भर्तियों और हमलों को रोकना होगा ताकि मासूम लोगों को बचाया जा सके। पीएम मोदी और टेरीजा मे ने इसके लिए पूरी दुनिया से सहयोग करने की बात भी कही ताकि आतंकी संगठनों का खात्मा किया जा सके।

लोगों को बचाया जा सके

इससे पहले टेरीजा मे से मुलाकात के वक्त पीएम मोदी बोले थे कि उन्हें भरोसा है कि मुलाकात से दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा आएगी। मोदी ने कहा था, मुझे खुशी है कि चीन इंटरनैशनल सोलर अलायंस का हिस्सा बना है। मेरा विश्वास है कि यह सिर्फ क्लाइमेट चेंज के खिलाफ हमारी जंग नहीं है बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए भी हमारा अभियान है।

सोलर अलायंस का हिस्सा बना

पीएम मोदी के मीटिंग के बाद टेरीजा मे ने कहा था, मुझे उम्मीद है कि हम लोग भारत और ब्रिटेन के लोगों के हितों के लिए साथ मिलकर काम कर सकेंगे। बता दें पीएम मोदी 3 देशों की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं। वह मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे थे। वह यहां कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग में भी हिस्सा लेने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button