कोरोना से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी पस्त, 44 हजार पहुंची संक्रमितों की संख्या

नईदिल्ली, दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस ने हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी गिरफ्त में लिया हुआ है. वैश्विक महाबीमारी कोरोना वायरस का प्रकोप से पाकिस्तान समेत दुनिया के 205 से ज्यादा देश प्रभावित हैं. पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस का जो कहर है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है.
पाकिस्तान में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है पूरे देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1841 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान में मरीजों की संख्या 44000 के पार पहुंच गई है. वहीं मृतकों की बात करें तो करीब 1000 लोग इस बीमारी की वजह से पाकिस्तान में अपनी जान गवा चुके हैं.
पाकिस्तान में यहां फैला है कोरोना वायरस
हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सिंध में अब तक 17,247 मामले आ चुके हैं, पंजाब में 15,976, खैबर पख्तूनख्वा में 6230, बलूचिस्तान में 2820, इस्लामाबाद में 1,034, गिलगित बालटिस्तान में 550, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 115, मामले अब तक सामने आए हैं, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक 4, लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई है, जिनमें 12957 जांच पिछले 24 घंटे में की गई है,
लॉकडाउन में रह है ढील
प्रतिबंधों में ढील देने के मद्देनजर कोविड19 की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक भी होने वाली है, इस बीच पाकिस्तान ने लॉक डाउन में ढील भी देना शुरू कर दिया है. और अपनी घरेलू हवाई सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल 12489 मरीज अब तक इस वायरस से उभर चुके हैं. जबकि इन 24 घंटों के भीतर 36 मौतें हो चुकी हैं. वहीं कुल संख्या पाकिस्तान में मरने वालों की 940 तक पहुंच गई है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।