देशबड़ी खबरेंविदेश

कश्मीर में हिजबुल के दो आतंकी ढेर, अलगाववादी का बेटा MBA करने के बाद बना था आतंकी

जम्मू कश्मीर: एक बार फिर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में हिजबुल के दो आतंकी ढेर कर दिए. श्रीनगर के नवा कदल इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के इन दो आतंकवादियों को मार गिराया है.  वहीं इस पूरी मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के एक-एक कर्मी भी घायल हुए हैं.

तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष का बेटा बना था आतंकी

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अलगववादी संगठन तहरीक-ए- हुर्रियत के अध्यक्ष अशरफ सहराई के बेटे जुनाय सहराई को  भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जुलाई सहराई मार्च 2018 से लापता था बाद में पता चला कि वह आतंकवादी बन गया है. इसके बाद एके-47 में हुए उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

https://twitter.com/i/status/1262710233421549568

एमबीए की पढ़ाई की थी आतंकी जुनाय सहराई ने

सहराई ने कश्मीर विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी. यह पहला मौका है जहां जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता का बेटा आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ. पुलिस ने बताया कि माना जाता है कि दूसरा आतंकवादी विदेशी नागरिक है.

हथियार और गोला बारूद बरामद

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया श्रीनगर नवा कदम के अभियान में 2 आतंकवादी मारे गए उन्होंने बताया कि मौके से हथियार और गोला-बारूद भी जप्त किया गया है अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादी आतंकवादियों की गोलीबारी से सीआरपीएफ का एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी जख्मी हुआ है.

खुफिया सूचना पर कश्मीर में हिजबुल के दो आतंकी ढेर

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार की रात पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था. जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ मंगवार को तड़के करीब 2:00 बजे शुरू हुई उसके बाद करीब 5 घंटे तक कोई गोली नहीं चली. इसके बाद सुबह करीब 8:00 बजे एक बार फिर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड की सेवा को छोड़कर सभी मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बंद हैं.

 

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Update  और MP Corona Update  देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

National न्यूज  Chhattisgarh  और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button