20 may headlines: तबाही मचाने आ गया Amphan Cyclone और देश में टूटा कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड ?, दूसरी सूर्खियां भी पढें
देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 20 मई की सुर्खियां ( 20 may headlines).
1. कोरोना: फिर टूटा पिछला रिकॉर्ड, 24 घंटे में 6148 नए केस
नईदिल्ली देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,148 नए मामले मामले सामने आए जिनमें से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेश या दूसरे राज्यों से लौटे हैं । वहीं, अधिकारियों ने कहा कि भारत में इस विषाणु के चलते मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है, जबकि संक्रमण के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में काफी अधिक समय लगा है ।
2.Amphan Cyclone : ओडिशा में तूफान के साथ बारिश शुरू, बड़ी तबाही की आशंका
नईदिल्ली, महाचक्रवात अम्फान आज (बुधवार) सुंदरवन के करीब बांग्लादेश में दीघा और हटिया के बीच टकराने की आशंका है । माना जा रहा है कि यह महाचक्रवात बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है। आपदा प्रबंधन दल और सैन्य बचाव दल संभावित स्थितियों से निपटने को तैयार है । अम्फान के संभावित प्रकोप को लेकर पूर्वी भारत के ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद जारी है ।
3. 13 मई की विशेष राजधानी एक्सप्रेस में थे 5 कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
नई दिल्ली, 13 मई को रवाना हुई चेन्नई विशेष राजधानी एक्सप्रेस में पांच यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद इस ट्रेन में तैनात चार टिकट चेकिंग स्टाफ को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। इनकी कोरोना जांच भी कराई जाएगी। इन संक्रमित यात्रियों के साथ जिन लोगों ने यात्रा की थी उन्हें भी रेल प्रशासन सूचित करेगा ।
4. रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 1 जून से चलेंगी 200 और ट्रेनें
नई दिल्लीय, देशभर में प्रवासी मजदूरों की समस्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. अब 1 जून से 200 ट्रेनें टाइम टेबल तय करके चलाई जाएंगी. यह सभी गैर एसी ट्रेनें होंगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनें जो चल रही हैं, उनके अलावा चलेंगी. रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए जल्द ही टाइम टेबल जारी किया जाएगा और इनका रूट भी जारी किया जाएगा.
5. लद्दाख और सिक्किम में चीन का आक्रामक रुख, भारत ने भी बढ़ाई सैनिकों की संख्या’
नईदिल्ली, भारत और चीन के बीच गैर चिह्नित सीमा पर उत्तर सिक्किम और लद्दाख के पास कई इलाकों में तनाव बढ़ता जा रहा है और दोनों पक्ष वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती कर रहे हैं । दोनों पक्ष के बीच इन इलाकों में कुछ दिनों पहले दो बार हिंसक झड़प हो चुकी है । भारत और चीन दोनों ने डेमचक, दौलत बेग ओल्डी, गलवान नदी तथा लद्दाख में पैंगोंग सो झील के पास संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है ।
विदेशी की सुर्खियां ( 20 may headlines)
6. दुनिया में 50 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा
नईदिल्ली, कोरोना वायरस पूरी दुनिया में आतंक मचा रहा है, पूरी दुनिया में अब इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच चुका है. जिसमें से सवा तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 94 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 20 हजार मामले अमेरिका के हैं.
छत्तीसगढ़ की सुर्खियां ( 20 may headlines)
7. छत्तीसगढ़ में 6 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 101 पर पहुंचा
रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर छह नए मरीज मिले हैं, इसके साथ छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 हो गई है। राजनांदगांव के चारों मजदूर मुंबई से लौटे थे, जबकि कोरबा का छात्र दिल्ली से लौटा था। सोमवार रात हाल ही में आगरा से लौटे मुंगेली का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। ये सभी क्वारेंटाइन थे।
8. किसानों के खाते में कल पैसा डालेगी सरकार
रायपुर, कोरोना संकट में किसानों को राहत देने के लिए 21 मई को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल किसान न्याय योजना की शुरुआत करेंगे । इसके अंतर्गत धान, मक्का और गन्ना उगाने वाले 19 लाख किसानों को चार किस्तों में 5700 करोड़ दिए जाएंगे । यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी ।
9. गांवों के हर घऱ में 2024 तक पाइप लाइन से पानी की सप्लाई : भूपेश
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के हर घर में 2024 तक नल के जरिए स्वच्छ पेयजल पहुंचाने राज्य सरकार मिशन मोड में कार्य करेगी । इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। बघेल ने मंगलवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
10. छत्तीसगढ़ हेल्थ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, 19 मई से होनी थी शुरू
रायपुर, छत्तीसगढ़ हेल्थ यूनिवर्सिटी के मेडिकल छात्रों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी । कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है । यूनिवर्सिटी की एमडी व एमबीबीएस सहित कुछ अन्य परीक्षाएं 19 मई से शुरू होनी थीं। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने जानकारी दी है।
20 may headlines
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।