छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद : दिनदहाड़े सरपंच से 12 लाख की लूट

महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली के ग्राम पतेरापाली में दिनदहाड़े एक सरंपच लूट का शिकार हो गया। बाईक सवार अज्ञात दो लूटेरो ने दो लाख रूपये से भरा थैला उनसे छीनकर भाग गये। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की लगातार सर्चिंग कर रही है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक खरखरी गांव के सरपंच लक्ष्मण प्रधान ने सरपंच का चुनाव लड़ते वक्त अपनी तीन एकड़ जमीन नारायण साहू नाम के व्यक्ति को बेचा था।

लूटेरो ने दो लाख रूपये से भरा थैला उनसे छीनकर भाग गये

चुनाव जीतने के बाद लक्ष्मण प्रधान उसी जमीन को वापस नारायण साहू से खरीदने के लिए ही आज पैसा लेकर आया था। जमीन का सौदा हो गया था और आज उस जमीन के एग्रीमेंट के एवज में ही पैसे का भुगतान करने लक्ष्मण पतेरापाली गांव पहुंचा था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लक्ष्मण प्रधान और उसकी पत्नी जैसे ही नारायण साहू के घर के बाहर अपनी मारुती वैन खड़ी और उनकी पत्नी रुपये से भरा थैला लेकर जैसे ही वैन से उतरने की कोशिश की।

जमीन को वापस नारायण साहू से खरीदने के लिए ही आज पैसा लेकर आया था

वहां पहले से घात लगाकर तैयार दो नकाबपोश बाइक सवार ने थैला छीन लिया और फरार होने लगे। लेकिन इसी बीच सरपंच ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो नकाबपोश लुटेरे बाइक को रोककर सरपंच के पास आये और उससे उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गये। इधर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी, लेकिन तब तक लूटेरे फरार हो चुके थे। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस जगह-जगह बैरिकेटिंग और नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button