छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंमध्यप्रदेशविदेश

26 may headlines: कोरोना की भारतीय दवा पर WHO ने लगा दी रोक, जानिए दूसरी सुर्खियां

देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 26 मई की सुर्खियां(26 may headlines)

1.  देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार, 24 घंटे में फिर मिले 6,414 मरीज

corona update in chhattisgarh

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार हो गई है। एक बार फिर देश में 6414 केस सामने आए,  दिल्ली सरकार ने सभी तरह से साधनों से राजधानी आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की । इसमें कहा गया है कि सभी लोगों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी है। अगर संक्रमण के लक्षण नहीं हैं तो भी यात्रियों को 14 दिन तक खुद अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी। वहीं, कर्नाटक में अगर दूसरे राज्य से आया कोई यात्री लैब की निगेटिव रिपोर्ट दिखाता है तो उसे संस्थागत क्वारैंटाइन से छूट मिलेगी।

2.  कोरोना में जिस भारतीय दवा को समझा जा रहा था रामबाण, उसी पर WHO ने लगाई रोक

WHO

नईदिल्ली, WHO ने सोमवार को Covid-19 संक्रमितों के इलाज के लिए मलेरिया की दवा Hydroxychloroquine के इलाज पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी। WHO ने कहा कि उसने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है । कई देश Covid-19 संक्रमितों के इलाज के लिए इस दवा के उपयोग पर पहले ही बैन लगा चुके हैं । भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले ही एडवाइजरी जारी कर इस दवा के अधिक इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की थी ।

3..  भारत-इजरायल साथ मिलकर लड़ेंगे कोरोना की जंग

MODI ISRAEL

नईदिल्ली,  कोरोनावायरस  ने पुरी दुनिया को अपनी जद में ले रखा है. ऐसे में कई देश आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं. भारत में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच भारत  और इजराइल ने इस महामारी से निजात पाने के लिए हाथ मिलाया है. दोनों देश कोविड-19  रेपिड टेस्टिंग  के लिए साथ में मिलकर रिसर्च एंड डिवलपमेंट करेंगे. जिससे जल्द नतीजे आ सकें.

4. भयंकर तापमान के बाद  29-30 मई को आंधी-बारिश की संभावना

HOT-WEATHER
देश में गर्मी बढ़ती जा रही है है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन इसीत तरह गर्मी पड़ने की संभावना है

नई दिल्ली, मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है। आईएमडी ने रविवार को उत्तर भारत के लिहाज से 25-26 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया जब लू का प्रकोप अपने चरम पर हो सकता है ।

विदेशी की सुर्खियां  (26 may headlines)

5. अमेरिका में एक लाख के करीब पहुंचे कोरोना से मौत के मामले, दुनिया में करीब 56 लाख संक्रमित

America

नईदिल्ली,  अमेरिका में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा करीब एक लाख तक पहुंच गया है। हालांकि, इससे बेपरवाह देश के सभी 50 प्रांतों ने लॉकडाउन में छूट का ऐलान कर दिया है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर टीका न बना और संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा तो देश में 50 से 60 लाख महामारी की चपेट में आएंगे । वहीं मौतों का आंकड़ा 2024 तक 14 लाख तक पहुंच सकता है । दुनिया ने इस बीमारी ने अबतक करीब 56 लाख लोगों के अपनी चपेट में ले लिया है.

6. कोरोना कहर: महज 1 डॉलर में बिका मीडिया हाउस

stuff medi house

नईदिल्ली, कोरोना वायरस महामारी ने मीडिया संगठनों की आर्थिक हालत को किस कदर बिगाड़कर रख दिया है इसका ताजा उदाहरण न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा मीडिया संगठन है. जिसे महज एक डॉलर में बेचा जाएगा। ‘स्टफ’ नाम का यह संगठन देश में कई अखबारों को छापने के अलावा एक लोकप्रिय समाचार वेबसाइट भी चलाता है, जिसमें 400 पत्रकारों समेत 900 कर्मचारी तैनात हैं।

मध्यप्रदेश की सुर्खियां  (26 may headlines)

7. राजधानी भोपाल में सूरज से बरसी आग, पार 44.5

heat-in-madhya-pradesh

भोपाल. नौतपा का पहला दिन भीषण गर्मी लेकर आया। सोमवार को प्रदेश के 20 जिलों में 44 से 46 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। 14 जिले लू में तप गए। छतरपुर जिले में सीविरयर हीट वेव यानी अति तीव्र लू चली। भोपाल में लू जैसे हालात रहे और तापमान 44.5 रिकॉर्ड हुआ, जो कि बीते नौ साल में नौतपा के पहले दिन का सबसे ज्यादा तापमान है ।

8. नई पीपीई किट और गर्मी से 16 को आए चक्कर, 5 बेसुध हुए

hit-in-madhya-pradesh

भोपाल, गर्मी में पॉलिथिन की एक्स्ट्रा लेयर वाली पीपीई किट पहने हमीदिया में ड्यूटी कर रहे 16 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई । उन्हें पहले चक्कर आए। इनमें से पांच बेसुध होकर गिर गए। बाद में किट उतरवाकर इन्हें ड्रिप चढ़ाई गई, तब तबीयत सुधरी ।

9. प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में वापसी को लेकर कशमकश जारी, कमलनाथ से मिले गुड्‌डू

prem chand guddu

भोपाल. कांग्रेस में प्रेमचंद गुड्डू की वापसी को लेकर कशमकश जारी है। गुड्डू राजनीतिक पुनर्वास बतौर घर वापसी चाहते हैं, ताकि इंदौर जिले की सांवेर सीट से दावेदारी ठोक सकें । इसी के चलते सोमवार को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। मुलाकात में खास यह रहा कि अब तक गुड्डू की घर वापसी का विरोध कर रहे उज्जैन जिले से विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय और मनोज चावला भी इस दौरान मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ की सुर्खियां  (26 may headlines)

10.  छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट जारी है, 24 घंटे में मिले 41 नए केस, एक नर्स भी संक्रमित

corona update in chhattisgarh

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में 227 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. सोमवार को मुंगेली में 30 सहित 41 नए मरीज मिले. इनमें कांकेर में तीन, धमतरी में दो, रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर कोरिया, रायगढ़, राजनांदगांव और में एक-एक मरीज शामिल हैं।

11.  झीरम घाटी कांड को सीएम ने बताया राजनीतिक नरसंहार तो पूर्व सीएम बोले, आपकी सरकार है सच्चाई सामने लाएं

jhiram ghati

रायपुर. झीरम नक्सल हत्याकांड की सातवीं बरसी पर 25 मई को एक फिर राजनीति गर्मा गई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम राजनैतिक नरसंहार था । इसकी सच्चाई बाहर आनी चाहिए । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की धीमी जांच का आरोप लगाया. इस बयान के बाद विपक्ष ने पलटवार करते हुए, कहा कि राज्य में अब कांग्रेस की सरकार है और अब उन्हें सारे राज खोलने चाहिए.

12. कोरोना के भय की वजह से पीपीई किट पहनकर लोगों ने की यात्रा

raipur airway

रायपुर. पहले दिन हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से एयरपोर्ट के अंदर का माहौल सामान्य रहा । पहली बार यात्रियों के टिकट पर बोर्डिंग की सील नहीं लगाई गई । मोबाइल पर उपलब्ध टिकट को ही बोर्डिंग पास माना गया और सीधे सुरक्षा जांच के लिए भेज दिया गया। इस दौरान कोरोना के डर से कई लोगों ने पीपीई किट पहनकर यात्रा की.

13. नई पहल: पुलिस ने सात नक्सलियों को पकड़ा, फिर समझाइश देकर छोड़ दिया

दंतेवाड़ा. अब तक पुलिस द्वारा नक्सलियों को पकड़े जाने के बाद सरेंडर या गिरफ्तारी की जाती रही है। लेकिन दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों व नक्सल समर्थकों के लिए एक और विकल्प खोल दिया है। पकड़े जाने के बाद यदि वे पुलिस के लिए काम नहीं करना चाहते हैं तो गांव में भी रह सकते हैं, बशर्ते उन्हें लिखित में देना होगा कि दोबारा नक्सलियों के लिए काम नहीं करेंगे.

26 may headlines

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button