बलरामपुर : बलरामपुर में जंगल से लगे एक घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों से पुलिस ने लूट के 11 हजार रूपये, जेवरात के अलावा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाईल फोन एवं मोटरसायकल बरामद किया है।घटना 28 मार्च की है।
जेवरात के अलावा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया दो देशी कट्टा
नगर से लगे जंगल के पास निवास करने वाले कुशवाहा परिवार के घर पर कुछ नकाबपोशों ने बन्दूक की नोक पर नकद और जेवरात समेत लगभग 50 हजार की लूटपाट की थी। बलरामपुर एसपी टीआर कोसीमा ने आज इस लूटपाट का खुलासा करते हुए बताया कि इस लूट की वारदात में श्रवण कुमार नाम का व्यक्ति मास्टर माइंड है और दो अन्य होमलाल व चन्दन इसके सहयोगी हैं। होमलाल पहले भी जेल जा चुका है।
2) कोंडागांव : ढाबे से चोरों ने की ट्रक पार
कोंडागांव : नेशनल हाइवे 30 पर मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर जैतपुरी ढाबा के पास से 12 चक्का ट्रक पार हो गया है। ट्रक चोरी की शिकायत मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की विवेचना में लग गई है। ट्रक चालक शंकर कश्यप 25 वर्ष पिता हुड़दो निवासी जगदलपुर ने ट्रक चोरी की जानकारी देते हुए बताया कि वह देशमेरा कंपनी जगदलपुर के ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 3036 में सीमेंट भरकर रायपुर से ओडिशा जाने के लिए निकला था।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की विवेचना में लग गई है
कोण्डागांव के पास जैतपुरी में संचालित अमृतसर पंजाबी ढाबा में वह दोपहर लगभग 4 बजे फ्रेश होने के लिए रूका था। इस दौरान वह ट्रक की चाबी ट्रक में ही भूल गया था। इसका फायदा उठाकर कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक को ले गया। ट्रक तलाशने का प्रयास किया गया लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।