छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
महासमुंद : कन्या शाला में योग शिविर सम्पन्न
महासमुंद, 21 जनवरी (आरएनएस)। आशीबाई गोलछा शासकीय कन्या शाला महासमुंद में पतंजलि योग प्रचार प्रकल्प के तत्वावधान में योग फॉर एजुकेशन लाइफ योग कैंप का आयोजन किया गया। जिला योग प्रचारक प्रकाश चंद्राकर ने विद्यार्थियों को जीवन व पढ़ाई में योग का महत्व व उसका वैज्ञानिक आध्यात्मिक लाभ के बारे में बताया तथा सम्पूर्ण सर्वांगीण विकास के लिए प्राणायाम व छोटी-छोटी बीमारियों व समस्याओं के लिए घरेलू उपचार के टिप्स बताए गए। नैतिक आचरण पर व्याख्यान के माध्यम से प्रकाश डाला गया। शिविर में प्राचार्य साधना कसार व योग आयोग से मास्टर ट्रेनर जयप्रताप साहू व शिक्षक-शिक्षिका कार्यक्रम में उपस्थित थे।