छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

महासमुंद : भालू के हमले से दो वृद्ध महिला की मौत

महासमुंद  :  खूंखार हो चुके भालू ने शनिवार को 4 घंटे के अंतराल में ही अलग-अलग स्थानों पर दो युवक और दो वृद्ध महिलाओं पर हमला कर दिया जिससे दोनों ही वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भालू में हमले में मृतका के परिजनों को विभाग ने 10-10 हजार रूपए की तात्कालीक सहायता देकर प्रकरण तैयार कर नियमानुसार आर्थिक सहायता की बात कही, इन सब के बीच खूंखार हो चुके भालू पर काबू पाना विभाग के लिए बड़ी चुनौती तो है ही साथ ही क्षेत्र में दहशत का बना हुआ है।
पिथौरा रेंजर जयकांत गंडेचा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 11 बजे सोहागपुर निवासी कुमारीबाई पति सरउ (65) और मालती बाई पति बिहारी कुमार (64) गांव के ही महेंद्र के खेत में हर्रा बिनने के लिए घर से निकली और देर शाम तक घर नहीं लौटी जिसे खोजने के लिए परिजन सहित गांव के लोग जंगल की ओर रवाना हुए। काफी खोजने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला तो आज सुबह पुन: ग्रामीण खोजबीन करने के लिए निकले। इसी दौरान उन्हें महेंद्र के खेत में दोनों की लाश छत-विछत अवस्था में मिली। ग्रामीणों के अनुसार कुमारीबाई के पेट व चेहरे को भालू ने बूरी तरह नोंच लिया था वहीं मालती के सिर और चेहरे  को भालू द्वारा नोचा गया था इसके बाद वन विभाग की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे रेंजर जयकांत ने पंचनामा कर दोनों ही शव को पीएम के लिए पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। उन्होंने बताया कि भालू के हमले में हुई दोनों ही वृद्ध महिलाओं के परिजनों को 10-10 हजार रूपए की तात्कालीक सहायता राशि दी गई है तथा प्रकरण तैयार कर जल्द ही 4-4 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
4 घंटे में ही 4 पर हमला

1518333387ead body 2350909 835x547 mशनिवार को सुबह साढ़े 9 से 12 बजे के बीच इन खूंखार हो चुके भालू ने बागबाहरा वन परिक्षेत्र के ग्राम तुपकबोरा में शौच के लिए खिलावन दीवान पर हमला किया जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटे आई किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद भालू ने खेत में लगी फसल तिवरा की रखवाली कर रहे नरतोरी निवासी जनकराम बरिहा पर हमला कर दिया उसकी भी किसी तरह जान बच गई पर चेहरे पर गंभीर चोटें आई। दोनों ही युवकों को पहले बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार पश्चात रायपुर रिफर कर दिया गया इसके पश्चात भालू वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 206 पिथौरा के ग्राम सुहागपुर पहुंचा और खेत में हर्रा बिनने गई कुमारीबाई और मालती पर झपट पड़ा लेकिन इस हमले में दोनों ही वृद्ध महिलाओं की जान चली गई।
क्षेत्र में दहशत, शाम होते ही घर में दुबके ग्रामीण
शनिवार को हुए दोनों ही क्षेत्रों में भालू के हमले से दहशत व्याप्त है। खासकर तुपकबोरा, नरतोरी व सहागपुर सहित उससे लगे क्षेत्रों में शनिवार को हुए हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। खूंखार हो चुके भालू द्वारा एक के बाद एक हमले से शाम ढलते ही ग्रामीण घरों में दुबक रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button