
रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के 17-18 मई को संभावित छत्तीसगढ़ प्रवास के पूर्व ही पार्टी के अध्यक्ष के बुलाए पर आज पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना होने वाले हैं। कांग्रेस सूत्रों की माने तो पार्टी अध्यक्ष ने तीनों ही नेताओं के साथ चर्चा की इच्छा जताई है। यह बैठक कल शनिवार को दिल्ली में होने वाली है।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो पार्टी अध्यक्ष ने तीनों ही नेताओं के साथ चर्चा की इच्छा जताई है
इस बैठक में शामिल होने के लिए आज देर शाम प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज दोपहर बाद दिल्ली रवाना होने वाले हैं। माना जा रहा है कि कल होने वाली इस बैठक में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज दोपहर बाद दिल्ली रवाना होने वाले हैं
इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष श्री गांधी के 17 और 18 मई को संभावित छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में ही श्री गांधी के कार्यक्रम भी तय हो सकता है। चुनावी रणनीति के साथ ही वर्तमान में प्रदेश की राजनीति को गरमाने वाले पत्थलगढ़ी के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।