महासमुंद : लोक सुराज अभियान 2018 के तृतीय चरण के तहत आज 21 मार्च को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 और शहरी क्षेत्रों में 3 लोक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत महासमुंद विकासखंड के ग्राम डूमरपाली, बागबाहरा के ग्राम घुंचापालीकला, पिथौरा के भिथीडीह, बसना के बरोली और सरायपाली विकासखंड में बाराडोली में समाधान शिविर लागए जाएगे। इसी दिन घुंचापाली और भिथीडीह में जिला स्तरीय समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों में पिथौरा के वार्ड क्रमांक 7 मंदिर चौक, तुमगांव के वार्ड क्रमांक 9 नीम चौक दुर्गा मंच एवं कार्यालय नगर पंचायत बसना में शिविर आयोजित होंगे।
Please comment