देश

नईदिल्ली : अब राहुल ने पीएम मोदी को दी पांच मिनट बोलने की चुनौती

नई दिल्ली :  कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच की सियासी जंग लगातार तेज होती जा रही है। पीएम मोदी ने बिना पढ़े राहुल गांधी को 15 मिनट भाषण देने और उस दौरान 5 बार विश्वेश्वरैया बोलने की चुनौती दी तो अब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी पलटवार किया है। राहुल गांधी ने एक विडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ मुद्दों पर पीएम मोदी को पांच मिनट बोलने की चुनौती दी है। राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय मोदीजी आप बोलते बहुत हैं लेकिन आपके काम आपके शब्दों से मेल नहीं खाते।

कुछ मुद्दों पर पीएम मोदी को पांच मिनट बोलने की चुनौती दी है

राहुल ने जो विडियो पोस्ट किया है उसमें कर्नाटक में बीजेपी की तरफ से कथित तौर पर दागी नेताओं को टिकट देने को लेकर पीएम पर हमला बोला गया है। राहुल ने पीएम से पूछा है कि, क्या आप रेड्डी ब्रदर्स गैंग को 8 टिकट देने पर 5 मिनट बोलेंगे? इसी तरह येदियुरप्पाव को सीएम कैंडिडेट बनाने को लेकर भी सवाल किया गया है। विडियो में आरोप लगाया है कि 23 केस होने के बावजूद क्या येदियुरप्पा को सीएम कैंडिडेट बनाने पर पीएम बोलेंगे?

कथित तौर पर दागी नेताओं को टिकट देने को लेकर पीएम पर हमला बोला गया है

इसी तरह कर्नाटक बीजेपी के कथित टॉप 11 नेताओं को भी जिक्र किया गया जिनपर करप्शन केस होने का आरोप लगाया गया है। दरअसल दोनों नेताओं के बीच बोलने की चुनौती देने के इस राजनीतिक खेल की शुरुआत राहुल गांधी की एक चुनौती से हुई। राहुल ने पिछले दिनों कई मंचों से दावा किया कि उन्हें नीरव मोदी, राफेल डील जैसे मामलों में 15 मिनट बोलने दिया जाए तो पीएम मोदी संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे।

राजनीतिक खेल की शुरुआत राहुल गांधी की एक चुनौती से हुई

पहले तो बीजेपी की टॉप लीडरशिप ने राहुल के इस दावे का माखौल उड़ाया। इसके बाद एक मई को कर्नाटक चुनाव प्रचार की अपनी शुरुआती रैली में पीएम मोदी खुद राहुल गांधी पर हमलावर हो गए। पीएम ने तब राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि पहले तो यही बड़ी बात होगी कि वह 15 मिनट बोलेंगे। पीएम ने राहुल गांधी को चुनौती दी थी कि वह बिना देखे 15 मिनट सिद्धारमैया सरकार की सफलताओं पर बोलकर दिखाएं।

कर्नाटक चुनाव प्रचार की अपनी शुरुआती रैली में पीएम मोदी खुद राहुल गांधी पर हमलावर हो गए

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान राहुल केवल 5 बार विश्वेश्वरैया भी बोलकर दिखाएं। दरअसल कर्नाटक चुनाव के दौरान एक जगह अपने संबोधन में राहुल गांधी देश की महान हस्ती मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या का नाम लेते हुए उच्चारण में गड़बड़ी कर बैठे थे। राहुल गांधी के इस टंग ट्विस्ट का माखौल उड़ाते हुए पीएम ने चुनावी जनसभा में उन्हें चुनौती ही दे डाली थी। हालांकि बाद में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम उनके बारे में जो चाहे बोलें पर वह उनपर निजी हमले नहीं करेंगे, लेकिन सवाल जरूर पूछेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button