रायगढ़ : ग्राम कर्राढोढ़ी थाना सारंगढ़ में रहने वाला दीनानाथ मैत्री उम्र 30 वर्ष की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीनानाथ ने अपने खेत टिकरा में अरहर फसल लगाया था, अरहर फसल को बंदर खा जा रहे थे जिसे दिनानाथ रोज भगाता था । 16 जनवरी को शाम करीब 5:00 बजे दीनानाथ बंदर को भगाने खेत के पास महुआ पेड़ में चढ़ा हुआ था जिस डाल पर खड़ा था वही डाल टूट गया जिससे दिनानाथ जमीन पर गिर गया जिसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सारंगढ़ लेकर आए जहां डॉक्टर ने दिनानाथ को मृत होना बताया । मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Please comment