इस्लामाबाद : नवाज शरीफ के बचाव में आए शाहिद खाकान अब्बासी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2008 के मुंबई हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका को स्वीकार किया था। तब से पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है। इसको देखते हुए अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पूर्व पीएम नवाज के बचाव में उतर आए हैं। अब्बासी ने सारा आरोप भारतीय मीडिया पर डाला है। उनका कहना है कि नवाज के बयान को भारतीय मीडिया ने गलत तरीके से देखा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पूर्व पीएम नवाज के बचाव में उतर आए हैं
बता दें कि बयान पर किरकिरी होने के बाद प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता में नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (एनएससी) की बैठक हुई थी। बैठक के बाद ही अब्बासी ने नवाज के बयान को खारिज किया था और इसे गलत तथा भ्रामक करार दिया था। मीटिंग के बाद अब्बासी ने कहा, नवाज शरीफ ने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही। उनके बयान से बस कयास लगाए गए। भारतीय मीडिया उनके बयान को दूसरे तरीके से पेश कर रही है हमें इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता में नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (एनएससी) की बैठक हुई थी
अब्बासी ने यह भी बताया कि एनएससी ने नवाज के बयान की नहीं बल्कि इंटरव्यू पर की गई रिपोर्टिंग की निंदा और विरोध किया। अब्बासी बोले, नवाज ने कभी नहीं कहा कि मुंबई हमला पाकिस्तान ने किया था, उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अपनी धरती पर कभी आतंकवाद को पनपने नहीं देता।
नवाज के बयान की नहीं बल्कि इंटरव्यू पर की गई रिपोर्टिंग की निंदा और विरोध किया
बता दें कि डॉन को दिए इंटरव्यू में शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साक्षात्कार में माना था कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय हैं। उन्होंने सरकार से इतर तत्वों के सीमा पार करने और लोगों की हत्या करने देने की पाकिस्तान की नीति पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही नवाज ने कहा था कि आतंकी संगठन सक्रिय हैं, क्या उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे देनी चाहिए? नवाज के इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान में राजनीतिक भूचाल आ गया है। हालांकि, नवाज अभी भी अपने बयान पर कायम हैं।