मनी

नईदिल्ली : दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली : कर्नाटक चुनाव के तुरंत बाद तेल कंपनियों ने सामवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए थे। मंगलवार को एक बार फिर इसकी कीमत की समीक्षा करते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। इंडियन ऑयल कंपनी (आईओसीएल) के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.95 रुपये प्रति लीअर एवं डीजल की कीमत 66.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस प्रकार पेट्रोल पर 15 एवं डीजल पर 20 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है।

कीमत की समीक्षा करते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है

केरल के त्रिवेंद्रम में एक लीटर डीजल आज 72.05 रुपये में मिल रहा है। दिल्ली के बाद मुंबई की बात करें, तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 82.79 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। डीजल के लिए 70.66 रुपये प्रति लीटर यहां देने पड़ रहे हैं। दिल्ली, मुंबई के अलावा अन्य मेट्रो शहरों की बात करें, तो कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 77.65 रुपये और चेन्नई में 77.77 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं।

डीजल के लिए 70.66 रुपये प्रति लीटर यहां देने पड़ रहे हैं

डीजल की बात करें, तो कोलकाता में एक लीटर डीजल 68.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में 70.02 रुपये प्रति लीटर देने पड़ रहे हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कच्चा तेल 75 डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। यह 2014 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। इसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के तौर पर देखने को मिल रहा है।

कोलकाता में एक लीटर डीजल 68.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के चलते 24 अप्रैल के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है लेकिन 14 मई यानी सोमवार को कर्नाटक में मतदान खत्म होने के दो दिन बाद ही दाम बढ़ा दिए गए।
कर्नाटक चुनाव की वजह से पेट्रोल और डीजल के दामों पर जो ब्रेक लगा था, वह रिलीज होने के बाद एकबार फिर कीमतों में तेजी शुरू हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button