दंतेवाड़ा : आई डी विस्फोट में नक्सलियों के बम एक्सपर्ट की मौत

दंतेवाड़ा : दरभा डिवीजन एरिया में सक्रिय नक्सलियों के बम एक्सपर्ट लिंगा पिता हड़मा की विस्फोट में मौत हो गई। जवानों को नुकसान पहुंचाने चिकपाल के पदामीपारा और मुनगा के बीच सडक़ पर वह आईईडी लगा रहा था। इसी दौरान ब्लास्ट होने से उसकी मौत हो गई। वह दरभा डिवीजन एरिया में लंबे अरसे से सक्रिय बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लिंगा की मौत के बाद गांव वालों ने उसकी लाश को जला दिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस कई मामलों में उसकी तलाश कर रही थी। नवंबर 2017 में लिंगा द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से 195 बटालियन की डी कंपनी का जवान बुरी तरह से घायल हुआ था।
पुलिस के मुताबिक चिकपाल के पादामीपारा निवासी लिंगा, कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था। वह माओवादियों के बताए ठिकानों पर आईईडी प्लांट करने का काम करता था। सूत्रों की मानें तो बीते सालों में इस क्षेत्र में जितनी भी आईईडी बरामद की गई और विस्फोट की घटनाएं हुई हैं, उसमें लिंगा का हाथ रहा है।