रामानुजगंज में केंद्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में बड़ा कदम, शिक्षा मंत्री से हुई सकारात्मक बातचीत

रायपुर। किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान नेताम ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की शैक्षिक ज़रूरतों को उठाते हुए क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी।
नेताम ने बताया कि रामानुजगंज एक जनजातीय बहुल क्षेत्र है, जहां लंबे समय से स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग कर रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रधान ने रामानुजगंज में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया और जल्द कदम उठाने की बात कही।
मुलाकात के दौरान नेताम ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी साझा की। साथ ही राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की प्रगति पर भी चर्चा की गई।